Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: ताज नगरी में लॉकडाउन का अनुपालन करवा रहें इस सिपाही पर इस सिरफिरे युवक ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार



आगरा (ब्यूरों) ताज नगरी आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप धारण करने लगा है। इसी कड़ी में रविवार को यहां एक सिरफिरे युवक ने सिपाही पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू का वार सिपाही के हाथ के पंजे में लगा है, जिससे उसकी दो उंगलियों में काफी चोट आई है। चाकू के हमले से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है। दरअसल आगरा में 241 कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के सामने बड़ा चैलेंज हो गया है।


लिहाजा लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए थाना हरीपर्वत इलाके में श्री टाकीज के पास बैरियर लगा कर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी सड़क पर हर आने जाने वाले से पूछताछ करने में जुटे थे। इस दौरान एक युवक बाइक पर सवार हो कर जा रहा था। लॉकडाउन में बाहर निकले इस युवक की बाइक को सिपाहियों ने रुकवा लिया। सड़क पर बाइक से घूमने की वजह युवक से पूछी गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उल्टे बाइक सवार शख्स ने एक सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया।


चाकू का हमला रोकने के लिए महेश सिपाही ने अपना हाथ आगे किया जिससे चाकू सिपाही महेश के पंजे में जा लगा। इस मामले में आगरा के एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि आरोपी किसी फिजियोथेरेपी डॉक्टर का कर्मचारी है। घायल सिपाही को उपचार के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों के पालन होने में यदि कोई भी दिक्कत खड़ा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आगरा डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6