Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना: बिगड़ने लगी हैं अब इस शहर की स्थिति, हर 24 मिनट में आ रहा एक नया पॉजिटिव केस



अहमदाबाद (ब्यूरों) देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। भारत में गुजरात प्रदेश कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनने के कगार पर खड़ा है। गुरुवार को गुजरात में 163 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 929 हो गई है। यही नहीं अहमदाबाद में 95 नए केस मिले हैं। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात के कोरोना पॉजिटिव केसों में 59 प्रतिशत मामले अहमदाबाद से आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुता​बिक रेड हॉटस्पॉट जोन में शामिल अहमदाबाद में पिछले 5 दिनों में हर 24 मिनट पर एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े भेजे गए हैं वह गुजरात में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को दिखाते हैं।


गुरुवार शाम तक गुजरात में 929 केस दर्ज किए गए, जिसमें से 36 लोगों की मौत हो गई। राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि डॉक्टर्स सहित 26 सरकारी कर्मचारियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जाता है कि गुरुवार शाम तक एलजी हॉस्पिटल के स्टाफ और जीएमईआरएस सोला सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टॉफ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताते चलें कि अहमदाबाद में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के 302 नए केस सामने आए हैं। यहां पर पहले 243 मरीज थे। नए मरीजों के आंकड़ें पर गौर करें तो यह काफी तेजी से बढ़ने लगा है। यहां पर हर 24 मिनट पर एक पॉजिटिव केस आ रहा है।


अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर विजय नेहरा ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी देते हुए घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि राज्य की स्थिति तेजी से बिगड़ी है और हर दिन अब 100 नए मरीज मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है कि सभी लोग अपनें घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करें। गौरतलब है कि गुजरात में कुल मरीजों की संख्या 929 है, जिसमें से 545 मरीज अहमदाबाद से हैं। अहमदाबाद में अधिकतर नए मामले संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित जुहापुरा, कालूपुर, जमालपुर, बेहरामपुरा, दानलिमडा, बोडकदेव, गोमतीपुर और मेघनीनगर से आए हैं।

रिपोर्ट- अहमदाबाद डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---